नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में आधी रात से हुई बारिश ने जहां सर्दी बढ़ा दी, वहीं झमाझम बारिश ने बीते 71 साल का रिकार्ड भी तोड़ दिया है। कई जगह पर तेज बारिश के साथ ओले पड़ने की भी खबर है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 50 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। यह 1942 के बाद फरवरी महीने में सर्वाधिक रिकॉर्ड बारिश है।
बारिश होने के कारण ठंड तेज हो गई है और जगह-जगह पानी भरने की वजह से यातायात भी बाधित हुआ। आईटीओ, विकास मार्ग और साउथ एक्सटेन्शन सहित कई इलाकों में यातायात बाधित हो गया। एंड्रयू गंज, महिपालपुर, हरि नगर, आईआईटी क्रॉसिंग से अधचीनी, यूसुफ सराय, मार्केट, मुनीरका फ्लाईओवर, बदरपुर बॉर्डर, वजीरपुर औद्योगिकी इलाके, अशोक विहार, लक्ष्मी नगर और लाला लाजपतराय मार्ग में भी कई जगहों पर पानी भरा होने के कारण यातायात की समस्या आई।
सोमवार से पूरे उत्तर भारत में बदलते मौसम का मिजाज देखकर तो ऐसा ही लगता है कि दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में सर्द हवाओं के साथ हो रही झमाझम बारिश के कारण ठंड एक बार फिर लौट आई है। लगातार हुई इस बारिश के कारण दिल्ली के तापमान में जबर्दस्त गिरावट देखने को मिली। वहीं दिल्ली से सटे फरीदाबाद में तो तेज बारिश के साथ-साथ ओले तक गिरे। साथ ही कश्मीर घाटी के कई भागों में हिमपात हुआ, जबकि श्रीनगर में बारिश से न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। मौसम विभाग ने घाटी में आगामी दिनों में भारी हिमपात का पूर्वानुमान लगाया है, जिससे सड़क और वायु यातायात प्रभावित रह सकता है।
दूसरी ओर, उत्तराखंड की चोटियां फिर से बर्फ से ढक गई हैं। हिमाचल के प्रमुख पर्यटन रिजॉर्ट मनाली, नरकंडा और सांगला में हुई बर्फबारी का सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। बर्फबारी से जहां सैलानी निहाल हैं, वहीं बर्फ की सफेद चादर यहां के लोगों के लिए सितम से कम नहीं है। जम्मू और कश्मीर में बानिहाल सेक्टर के करीब 300 किलोमीटर लंबे मार्ग में हुए ताजा बर्फबारी से यातायात प्रभावित है। उत्तर प्रदेश में भी मौसम की करवट से ठंड ने वापसी की है। कई इलाकों में बर्फ और भारी बारिश ने लोगों को कांपने को मजबूर कर दिया है।