मैं अपने गुरु की गुमशुदगी के वक्त विदेश में था: रामदेव

Update: 2013-02-06 00:00 GMT

इलाहाबाद | बाबा रामदेव के गुरु शंकरदेव जुलाई 2007 में रहस्यमय हालत में सुबह की सैर के दौरान गायब हो गए थे। 14 जुलाई 2007 को 80 वर्षीय स्वामी शंकरदेव हरिद्वार के कनखल स्थित आश्रम के समीप से गायब हुए थे। हरिद्वार पुलिस कई साल उन्हें तलाश करती रही लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर जांच की फाइल बंद कर दी गई। पिछले साल उत्तराखंड सरकार ने शंकरदेव के गायब होने की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी।
योगगुरु बाबा रामदेव के गुरु शंकरदेव के लापता होने के मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। अपने गुरु शंकर देव की गुमशुदगी के मामले में योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि वह अपने गुरु की गुमशुदगी की वक्त देश में नहीं विदेश में थे। उन्होंने कहा कि उनके लापता होने के बाद मैंने इस बात की शिकायत मुख्यमंत्री समेत आला अधिकारियों से की थी। रामदेव ने कहा कि सरकार उन्हें बदनाम करने की साजिश कर रही हैं।

Similar News