भारत की पहली क्रूज़ मिसाइल परीक्षण आंशिक सफल

Update: 2013-03-12 00:00 GMT

नई दिल्ली | भारत ने  निर्भय क्रूज़ मिसाइल का असफल परीक्षण किया। इस मिसाइल को छोड़ने के कुछ देर बाद इसे बीच रास्ते में ही नष्ट करना पड़ा। भारत का यह पहला क्रूज़ मिसाइल है। कहा जा रहा है कि यह मिसाइल अपने मार्ग से भटकने वाली थी, जिसकी वजह से इसे बीच में ही नष्ट कर दिया गया। यह परीक्षण उड़ीसा के चांदीपुर में किया गया। चांदीपुर की सेंटर से यह मिसाइल छोड़ा गया। बताया जा रहा है कि इस मिसाइल की मारक क्षमता 700 किलोमीटर तक की है। यह मिसाइल परमाणु बम ले जाने की क्षमता भी रखती है।

Similar News