नई दिल्ली। दिल्ली के सचिवालय में आठ संदिग्ध बैगों के मिलने से फिर सनसनी का माहौल बन गया है। आज सुबह सुरक्षा तैयारियों को लेकर गस्त कर रही पुलिस ने सचिवालय के बाहर आठ बैग बरामद किए। पुलिस के अनुसार सभी बैगों में बम बनाने का सामान भरा हुआ है। ऐसे में बीते एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है जब दिल्ली को दहलाने की कोशिश नाकाम हुई है। दिल्ली पुलिस ने चुस्ती और मजबूत सुरक्षा प्रणाली को दर्शाते हुए आतंकी मंसूबों पर पानी फेर दिया है।
गश्त के दौरान पीसीआर वैन की सदिंग्ध बैगों पर नजर प़डी थी। जिसके बाद बम निरोधी दस्ते के साथ उन्होंने बैग की जांच की और उसमें से बम बनाने के सामान मिले। बता दें कि बीते दिनों दिल्ली पुलिस द्वारा आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जु़डे रहे आतंकवादी सैयद लियाकत शाह को गिरफ्तार किया था। उसकी निशानदेही पर जामा मस्जिद के पास स्थित एक गेस्ट हाउस पर छापा मारकर विस्फोटक सामग्री बरामद की थी। लियाकत से ही पूछताछ में खुलासा हुआ था कि दिल्ली में आत्मघाती हमले की वारदात अंजाम देने के लिए आतंकी प्रवेश कर चुके हैं। उनकी प्रमुख स्थलों को निशाना बनाने की योजना है। इसके बाद से ही दिल्ली पुलिस लगातार गश्त कर रही है और सभी प्रमुख स्थानों पर नजर बनाए हुए है। पुलिस को अभी अंदेशा है कि कहीं होली पर कोई अनर्थ ना हो जाए। इसलिए सुरक्षा व्यवस्था बढा दी गई है।दिल्ली पुलिस की माने तो राष्ट्रीय राजधानी में बड़ी-बड़ी हस्तियों का आना-जाना रहता है तथा इस वर्ष विधान सभा चुनाव भी होने हैं, इन बातों को ध्यान में रखते हुए ही सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार नज़र रखी जा रही है। इसी क्रम में दिल्ली के कोने-कोने में पुलिस की बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था की गयी है ताकि त्यौहारों की आड़ में आतंकी असलहों को इधर-उधर ना कर सकें।