लखनऊ | समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने बीते दिनों कांग्रेस को भले ही `धोखेबाज` पार्टी करार दिया हो, पर इस दिग्गज नेता का अभी सरकार को गिराने का कोई इरादा नहीं है।
एक चैनल को दिए सक्षात्कार सपा प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस नीत यूपीए सरकार से उनकी पार्टी अभी बाह्य समर्थन वापस नहीं लेगी। मुलायम ने कहा कि पार्टी के अंदर यूपीए से समर्थन वापसी को लेकर कोई चर्चा नहीं है। मुलायम का यह आश्वासन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान एक दिन बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि यूपीए को गठबंधन की तरफ से खतरों का सामना करना पड़ रहा है और सहयोगियों के सरकार से समर्थन वापसी की संभावना से इनकार नहीं कर सकते हैं। सपा प्रमुख ने यह आरोप लगाया कि कांग्रेस सीबीआई और आयकर विभाग को नियंत्रित कर सरकार चला रही है और यह कभी भरोसेमंद पार्टी नहीं रही है।
उन्होंने आगे कहा, `उनकी गणना के अनुसार अगला लोकसभा चुनाव इस साल के अंत तक स्वत: हो जाएगा`। मुलायम नेपार्टी कार्यकर्ताओं से कहा था कि उनके पास कुछ अंदरूनी सूचनाएं हैं और लोकसभा चुनाव नवंबर में हो जाएगा। आप सभी लोग चुनाव की तैयारी में जुट जाएं।
बीते साल तृणमूल कांग्रेस के यूपीए सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद हालात चुनौतीपूर्ण हो गए थे। अब सरकार की मुश्किलें इसलिए बढ़ गई हैं क्योंकि श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे पर अहम सहयोगी डीएमके ने भी सरकार से अपना हाथ खींच लिया है।
सरकार फिलहाल समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के सहारे टिकी है। समाजवादी पार्टी में कई नेताओं का मानना है कि कांग्रेस अब डूबता जहाज है और अब इसके साथ किसी तरह का समर्थन पार्टी के लिए घातक होगा।