नक्सलियों से मुठभेड में सात मरे

Update: 2013-04-13 00:00 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र के आदिवासी बहुल गढचिरौली जिले के एक गांव में नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड में शुक्रवार को एक पुलिसकर्मी समेत सात लोग मारे गए। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि गढचिरौली जिले के पूर्वी हिस्से में स्थित सिंदेसुर गांव में नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला बोल दिया। हमले के जवाब में की गई पुलिस कार्रवाई में कम से कम छह नक्सली मारे गए जिसके बाद अन्य नक्सली घने जंगलों में भाग निकले। पुलिस ने दावा किया है कि मारे गए लोगों में चार को उनकी वर्दी के आधार पर नक्सली कैडर के रूप में पहचान की गई है। दो सादा कपडों में हैं जिनके भी नक्सली होने का संदेह है।

Similar News