नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में आज शाम भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए l भूकंप की तीव्रता 7.8 दर्ज की गई है l भूकंप से भारत में तो किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि ईरान में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है l शुरुआती जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र ईरान-पाकिस्तान बॉर्डर में था l भारतीय मौसम विभाग के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.8 दर्ज की गई l सबसे पहले गुजरात के भुज में भूकंप के झटके महसूस किए गए l इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और कश्मीर में भी भूकंप के झटकों से कांप उठे l