प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की जल्दबाजी में नहीं भाजपा: राजनाथ
नई दिल्ली | नरेन्द्र मोदी के नाम को आगे बढ़ाने के विचार के प्रतिकूल सहयोगी दलों जदयू और शिवसेना का बेशक भाजपा पर प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के लिए दबाव बढ़ रहा हो लेकिन भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह इस विषय पर किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं हैं। बहरहाल, वह जदयू के साथ गठबंधन नहीं तोडऩा नहीं चाहते और इस विषय से जुड़े मुद्दों को सुलझाना चाहते हैं।
भाजपा में जहां नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने की मांग बढ़ रही है, वहीं पार्टी के अन्य नेताओं की तरह राजनाथ ने गुजरात के मुख्यमंत्री को पार्टी का सबसे लोकप्रिय नेता करार दिया है और नेतृत्व के मुद्दे पर वह अभी अपना पत्ता खोलने की जल्दबाजी में नहीं हैं। सिंह ने कहा, ‘‘ राजग उपयुक्त समय में इस विषय पर बैठक करेगी।’’
भाजपा अध्यक्ष से जदयू की ओर से इस वर्ष के अंत तक भाजपा के प्रधनमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित करने की समयसीमा निर्धारित किये जाने के बारे में पूछा गया था। पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने के कुछ लोगों की ओर से सामने आ रहे सुझावों पर भी भाजपा अध्यक्ष ने सतर्क प्रतिक्रिया व्यक्त की।