प्रधानमंत्री बनने की मेरी तमन्ना नहीं: चिदंबरम

Update: 2013-04-24 00:00 GMT

नई दिल्ली ।  वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने एक बार फिर कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री बनने की कोई तमन्ना नहीं है। उनका कहना है कि वह पार्टी का काम करते रहना ही उन्हें पसंद है, जिसमें यात्रा करना भी शामिल हो।
यह पूछने पर कि वह 2014 में होने वाले आम चुनाव के बाद प्रधानमंत्री बनने पर वह अपना वित्त मंत्री किसे बनाना पसंद करेंगे, उन्होंने कहा, ‘मेरी ऐसी कोई अभिलाषा नहीं है। मेरी ऐसी कोई तमन्ना नहीं है और मेरा मानना है कि जो कुछ साल मेरे पास बचे हैं उनमें कुछ अन्य काम करना पसंद करूंगा, मसलन यात्रा।’ द इकानामिस्ट द्वारा आयोजित भारत सम्मेलन में  चिदंबरम ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता बने रहना ज्यादा पसंद करेंगे। वित्त मंत्री ने कहा, ‘जब मैं कांग्रेस पार्टी की प्रदेश शाखा का महासचिव था, उस वक्त के अलावा मेरे पास पार्टी स्तर पर काम करने का पर्याप्त अवसर नहीं रहा। मैं यह साबित करना चाहता हूं कि मैं भी पार्टी का काम कर सकता हूं। मैं पार्टी का काम करना पसंद करूंगा लेकिन पार्टी जो भी मुझसे करने को कहे मैं वह करना चाहूंगा। मैं उम्मीद करता हूं कि पार्टी मुझे यात्रा करने, पढ़ने और लिखने की अनुमति देगी।’

 


Similar News