ग्वालियर | श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स दिल्ली के प्रोफेसर डॉ. आर.पी. रूस्तगी ने कहा है कि कंपनियों और वित्तीय संस्थानों को बिजनेस की ऐसी नीति अपनानी चाहिए, जो लाभ देने वाली तो हो ही साथ ही उपभोक्ताओं में उसके प्रति एक विश्वास पैदा हो। मौजूदा समय की यही मांग है।
प्रो. रूस्तगी आज यहां आईटीएम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट द्वारा आयोजित व्याख्यान माला के तहत एक विशिष्ट व्याख्यान में बोल रहे थे। बीबीए एवं बीकॉम ऑनर्स तथा मैनेजमेंट के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस व्याख्यान में प्रो.रूस्तगी ने वित्तीय प्रबंधन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर आईटीएम विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो.योगेश उपाध्याय, प्रो. वंदना भारती, प्रो. प्रीति सिंह सहित प्रबंधन से जुड़े कई शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।