मुंबई | फिल्म निर्देशक राकेश रोशन ने घोषणा की है कि उनकी फिल्म 'क्रिश 3' का प्रदर्शन तीन नवंबर को दीवाली के अवसर पर होगा। ज्ञात हो कि यह फिल्म वर्ष 2003 में राकेश रोशन के निर्देशन में बनी 'कोई मिल गया' का तीसरा संस्करण है। इससे पहले इसका दूसरा संस्करण फिल्म 'क्रिश' के रूप में वर्ष 2006 में आया था।
राकेश रोशन ने पुष्टि करते हुए कहा, "तीन नवंबर एक शुभ दिन है। लिहाजा, हम अपनी फिल्म 'क्रिश 3' को इसी दिन प्रदर्शित करेंगे।"
रोशन द्वारा निर्देशित फिल्म 'क्रिश 3' में सुपर हीरो का किरदार उनके बेटे अभिनेता ऋतिक रोशन निभा रहे हैं। उनके अलावा इस फिल्म में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, कंगना रानौत और विवेक ओबरॉय भी अभिनय कर रहे हैं।