ग्वालियर | शताब्दीपुरम में रहने वाली महिला को कई दिनों से फोन पर अश्लील बाते कर परेशान कर रहे युवक की शिकायत वीकेयर फॉर यू सेल में की गई। जब सेल प्रभारी प्रभारी ने उक्त युवक से बात की तो उल्टा उसने ही उन्हें चुनौती दे डाली कि पुलिस में दम है तो 24 घण्टे में उसका पता लगा कर दिखाए। इसके बाद वी केयर फॉर यू प्रभारी ने उसके मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकाल कर युवक का पता लगा लिया। इसके बाद महिला की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ महाराजपुरा पुलिस में दर्ज करा दी। जानकारी के अनुसार शताब्दीपुरम में एक महिला अपने परिवार के साथ रहती है। बीती 25 अप्रैल से एक युवक उन्हें फोन पर अश्लील बाते कर परेशान कर रहा था। कई बार मना करने पर भी युवक नहीं माना। इसकी शिकायत उन्होंने वी केयर फॉर यू सेल में की। शिकायत मिलने पर सेल प्रभारी प्रीति भार्गव ने उक्त युवक को फोन लगाया। युवक ने वी केयर फॉर यू सेल प्रभारी को पहचान गया और उन्हें ही चुनौती दे दी कि अगर पुलिस में दम है तो चौबीस घण्टे में उसका पता लगा के बताए। इसके बाद उक्त मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर उसके बुआ के लड़के को वीकेयर फॉर यू सेल में बुला लिया और उससे उसका पता निकाला। उसने बताया कि युवक का नाम पवन गुर्जर पुत्र वीरेन्द्र गुर्जर निवासी भिण्ड है। वह बलराम नगर में किराए का कमरा ले कर रह रहा है। जानकारी मिलते ही वी केयर फॉर यू प्रभारी ने बुआ के लड़के की सहायता से सिटी सेन्टर बुलाया, लेकिन रास्ते में उसे पता चल गया कि वी केयर फॉर यू सेल को उसकी असलियत पता चल गई है। इसके बाद उसने फोन पर माफी मांग ली और भाग गया। इसके बाद महिला की शिकायत पर महाराजपुरा पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।