मुरैना | मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के बुजुर्गों को 17 से 22 मई तक विशेष ट्रेन से पुरी तक तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। इस संबंध में आवश्यक तैयारियों संबंधी बैठक अपर जिलाधीश अशोक वाजपेयी की अध्यक्षता में जिलाधीश के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर यात्रा के प्रभारी उप जिलाधीश रूपेश उपाध्याय, स्वास्थ्य, पुलिस, जिला पंचायत व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
अपर जिलाधीश वाजपेयी ने कहा कि यात्रा 17 से 22 मई तक पुरी तक तीर्थ यात्रा आयोजित होगी। जिसमें जिले से 300 बुजुर्गों को ले जाने का लक्ष्य निर्धारित है। वाजपेयी ने कहा कि बुजुर्गों को लाने ले जाने हेतु संबंधित तहसील से एक आरआई राजस्व व पांच पुलिस के जवान तीर्थ यात्रियों के साथ सुरक्षा के लिए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हंै कि जिन कर्मचारियों की यात्रा के दौरान ड्यूटी लगाई जाती है, उनको निर्देशित किया जाए कि यात्रा के दौरान किसी भी बुजुर्गों को परेशानी न हो। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही वरर्दाश्त नहीं होगी। यात्रा के दौरान यात्रियों को चिकित्सा संबंधी दवाइयों की किट भी तैयार कराने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। अधिकतम जानकारी योजना के नोडल अधिकारी रूपेश उपाध्याय के मोबाइल नम्बर 09425360221 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।