प्रधानमंत्री ने सरबजीत को बताया 'भारत का वीर सपूत'

Update: 2013-05-02 00:00 GMT

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सरबजीत सिंह की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें 'भारत का वीर सपूत' करार दिया। प्रधानमंत्री ने लाहौर जेल में सरबजीत पर हुए प्राणघातक हमले के बाद इस मामले में मानवीय रवैया नहीं अपनाने के लिए पाकिस्तान को आड़े हाथ लिया। लाहौर जेल में पिछले हफ्ते हुए हमले में आई चोटों से सरबजीत सिंह की मौत के चंद घंटे बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि 'बर्बर और कातिलाना हमले' के जिम्मेदार अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार  सरबजीत का शव घर लाने और उनके परिवार से सलाह-मशविरा कर उनका अंतिम संस्कार करेगी। प्रधानमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा, मैं सरबजीत सिंह के निधन से अत्यंत दुखी हूं। वह भारत के वीर सपूत थे, जिन्होंने अपनी पीड़ा का सामना अत्यंत दिलेरी के साथ किया। उन्होंने कहा, विशेष तौर पर यह खेदजनक है कि पाकिस्तान सरकार ने मामले में मानवीय रवैया अपनाने के लिए भारत सरकार, सरबजीत के परिवार और भारत तथा पाकिस्तान के समाज के लोगों के आग्रह पर ध्यान नहीं दिया। मनमोहन ने कहा कि समूचे राष्ट्र की संवेदनाएं सरबजीत के परिवार के साथ हैं।

Similar News