नई दिल्ली। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्ली पुलिस ने क्रिकेटर अजीत चंडीला के संपर्क में रहने वाले तीन संदिग्ध सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सट्टेबाज भूपेंद्र नागर को सोमवार की शाम ग्रेटर नोएडा इलाके से पकड़ा गया है, जबकि सैयद दुरेज अहमद और सुनील सक्सेना की गिरफ्तारी हैदराबाद से हुई है।
इन तीनों सट्टेबाजों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार तीनों शख्स सट्टेबाजों के उस चौथे समूह का हिस्सा थे, जिनके संपर्क में चंडीला था और सभी ने चंडीला को 70 लाख रुपये दिए थे। एक गिरोह से चंडीला को 25 लाख, दूसरे से 15 लाख, तीसरे से 9 लाख और चौथे गिरोह से 21 लाख रुपए मिले थे। वहीं दिल्ली पुलिस ने इस बात के संकेत दिए है कि आने वाले समय में इस मामले में और गिरफ्तारी हो सकती हैं, जिसमें बड़े खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हो सकते हैं।
गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ी श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंडीला को दिल्ली पुलिस ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में मुंबई से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद इस मामले में मुंबई पुलिस ने अभिनेता विंदु दारा सिंह और चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक और बीसीसाई अध्यक्ष श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन को गिरफ्तार किया था। इस मामले में अब तक कुल 22 लोग गिरफ्तार हो चुके है।