भूपति, बोपन्ना बाहर, पेस दूसरे दौर में

Update: 2013-05-29 00:00 GMT

पेरिस |  फ्रेंच ओपन मिश्रित युगल में भारत के लिए मिलाजुला दिन रहा जब महेश भूपति और रोहन बोपन्ना पहले ही दौर में बाहर हो गए जबकि लिएंडर पेस और ऑस्ट्रिया के जर्गन मेल्जर की जोड़ी दूसरे दौर में पहुंच गई। चौथी वरीयता प्राप्त भूपति और बोपन्ना को पोलैंड के गैर-वरीय टोमाज बेडनारेक और जेर्जी जानोविच ने 7-5, 6-4 से हराया।
पोलैंड की जोड़ी को भारतीयों को हराने में सिर्फ 76 मिनट लगे। अब उनका सामना थाईलैंड के संचाइ रतिवताना और सोंचाट रतिवताना तथा इटली के पाओलो लोरेंजी और पोटिटो स्टारास के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। पेस और मेल्जर ने हालांकि पहले दौर में सीधे सेटों में जीत दर्ज की। नौवीं वरीयता प्राप्त इस जोड़ी ने स्थानीय जोड़ी पियरे हुगुएस हर्बर्ट और निकोलस रेनावांड को 6-3, 6-3 से हराया।
अब उनका सामना अर्जेंटीना के कालरेस बलरेक और लियोनाडरे मायेर तथा उरूग्वे के पाब्लो कुवास और अर्जेंटीना के होरासियो जेबालोस के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।


Similar News