तार मांगने पर महिला को पीटा

Update: 2013-05-09 00:00 GMT

मुरैना | सरायछौला थाना क्षेत्र स्थित मृगपुरा गांव में बिजली की केबल के ऊपर हुए विवाद पर नामजद आरोपियों ने एक महिला की मारपीट कर दी।  मिली जानकारी के मुताबिक मृगपुरा गांव निवासी रामराज कुशवाह की पत्नी गीता बीते रोज गांव के ही रामवरन भदौरिया के घर बिजली की डोरी मांगने के लिए गई। इसी बीच डोरी के ऊपर से रामवरन व गीता के बीच विवाद हो गया। इसी विवाद के चलते रामवरन भदौरिया व उसके भाईयों ने गीता की मारपीट कर दी। पुलिस ने इस मामले में गीता कुशवाह की फरियाद पर आरोपी रामवरन, जीते व विष्णु भदौरिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है।                         


Similar News