आडवाणी ने नीतीश कुमार और शरद से की बात

Update: 2013-06-12 00:00 GMT

नई दिल्ली | नरेन्द्र मोदी को भाजपा में राष्ट्रीय भूमिका दिए जाने के फैसले के बाद राजग में फूट की आशंकाओं के बीच भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू प्रमुख शरद यादव से बात की।
सूत्रों ने बताया कि  बातचीत के दौरान आडवाणी ने दोनों नेताओं को यह बताने का प्रयास किया कि लोकसभा चुनाव का एकजुट हो कर सामना करने के लिए राजग का एक बने रहना जरूरी है।
आडवाणी ने राजग सहयोगियों से ऐसे समय में बात की है जब खबरें आ रही हैं कि मोदी को राष्ट्रीय भूमिका दिए जाने पर गंभीर आपत्ति रखने वाला जदयू बिहार में भाजपा से अलग हो सकता है।

Similar News