नई दिल्ली | उत्तराखंड त्रासदी के बाद अब जगह जगह से शवों को निकाला जा रहा है। हरिद्वार की गंगा नदी में भी करीब 44 शवों के मिलने की खबर है। आशंका जताई जा रही है कि ये शव ऊपर से बहकर आए हैं। । हरिद्वार में गंगा नदी में ऐसे ही शव बहते हुए पहुंचे हैं। वहां के एसएसपी ने बताया, 'गंगा नदी से 44 शव निकाले गए हैं।' जो शव बहते हुए मिले हैं, उनकी शिनाख्त करना मुमकिन नहीं है। इस बीच यह आशंका जताई जा रही है यह शव ऊपरी इलाकों से बहकर आए हैं।