नई दिल्ली | आईपीएल में हुई स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी के मामले में राजस्थान रॉयल्स और उसके मालिक राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं| बीसीसीआई की कल होने वाली कार्यकारी समिति की आपात बैठक में अगर जरूरी हुआ तो आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी घोटाले पर कार्रवाई हो सकती है। बोर्ड की अंतरिम व्यवस्था के प्रमुख जगमोहन डालमिया के ऊपर काफी दबाव आ गया था क्योंकि दिल्ली पुलिस ने यह दावा किया था कि राजस्थान रॉयल्स के हिस्सेदार कुंद्रा ने आईपीएल मैचों के दौरान सट्टेबाजी की बात स्वीकार कर ली है। बीसीसीआई आईपीएल की साख बरकरार रखने के लिए कड़ी कार्रवाई करने के दबाव में है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि राज कुंद्रा व राजस्थान रॉयल्स के भविष्य पर चर्चा की जायेगी | अगर आरोप साबित हो जाते हैं तो राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल से बाहर किया जा सकता है, इससे बचने के लिये फ्रेंचाइजी ने भी कुंद्रा से दूरी बनानी शुरू कर दी है। वहीँ, फ्रेंचाइजी को बचाने के लिये टीम कुंद्रा को बाहर का रास्ता दिखा सकती है| टीम ने कहा है कि राज कुंद्रा टीम के परिचालन में शामिल नहीं है और अगर उन्हें दोषी पाया जाता है तुरंत निलंबित कर दिया जायेगा।
राजस्थान रायल्स ने घोषणा की कि कुंद्रा को अगर किसी भी नियम के उल्लघंन का दोषी पाया जाता है तो फ्रेंचाइजी में उनके शेयर जब्त कर लिये जायेंगे। फ्रेंचाइजी समझौते की 11.3 (सी) धारा के मुताबिक़, अगर कोई मालिक खेल को बदनाम करता है तो टीम को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है|