म. प्र. कांग्रेस विधायक भाजपा के साथ

Update: 2013-07-11 00:00 GMT

भोपाल | मध्य प्रदेश विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव का विरोध करने वाले कांग्रेस के विधायक और सदन में उपनेता चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी भाजपा में शामिल हो गए। इससे पहले अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होने से पहले ही हंगामा होने के कारण विधानसभा का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।
सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होने से पहले ही कांग्रेस के चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने अविश्वास प्रस्ताव का विरोध कर दिया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने उनका साथ दिया लिहाजा हंगामा हो गया। इसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही आधा घंटे के लिए स्थगित कर दी।
आधा घंटे बाद जब विधानसभा की कार्यवाही फिर शुरू हुई तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब कांग्रेस के उपनेता को अपने वरिष्ठ नेताओं में भरोसा नहीं है तो अविश्वास प्रस्ताव का कोई अर्थ नहीं है। इसके बाद फिर हंगामा शुरू होने के कारण विधानसभा का सत्र अनिश्चितकाल के स्थगित कर दिया गया।

Similar News