भोपाल | कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के आरोप में केस दाखिल किया गया है। एक अधिवक्ता ने अधिवक्ता ने पूर्व वित्त मंत्री राघवजी की गिरफ्तारी के बाद किये गये ट्वीट को लेकर दिग्विजय सिंह के खिलाफ शाहपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। संगीत वर्मा ने अपनी शिकायत में कहा कि सिंह द्वारा जानबूझकर एक समुदाय की भावनाओं को आहत किया जाता है। अपने ही नौकर द्वारा यौन शोषण के आरोप के बाद जेल में बंद राघवजी को लेकर सिंह ने ट्वीट किया था जिस पर उन्होंने आपत्ति जतायी है।