पाक ने फिर किया युद्ध विराम का उल्लंघन

Update: 2013-08-12 00:00 GMT

नई दिल्ली। भारतीय सरहद पर पाक की नापाक कोशश लगातार जारी है। बीते 48 घंटे में पाकिस्तान ने पांचवी बार संघर्षविराम का उल्लंघन कर पुंछ में करीब 10 घंटे तक फायरिंग की है। पाक की ओर से गोलीबारी बीती रात 9.30 बजे से शुरू हुयी जो कि आज सुबह 6.00 बजे तक जारी रही।  भारत−पाक सीमा पर बीते एक हफ्ते से लगातार पाकिस्तान की ओर से फायरिंग जारी है। रात में पुंछ में स्थित भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर पाकिस्तानी सेना ने आज सुबह तक लगातार फायरिंग की है। इससे पहले रविवार को पुंछ के कानाचक सेक्टर में भी फायरिंग की गई। इस फायरिंग में बीएसएफ का एक जवान जख्मी हुआ था। वहीं सरहद पर इस तरह की फायरिंग से वहां के स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं। उनका रात में सोना मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोग के मुताबिक कब उनके साथ ऐसी कोई घटना हो जाए कोई नहीं जानता। जिसके चलते उनमें डर पैदा हो गया है।
इससे पहले पांच अगस्त को सीमा पर पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग में घायल हुए बीएसएफ के हेड कांस्टेबल रामनिवास की रविवार को दिल्ली के एम्स के ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई। जिनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव राजस्थान के दौसा जिले के गढ़ हिम्मत सिंह में आज किया जाएगा। शहीद रामनिवास सीमा पर नारायणपुर पोस्ट पर हुई पाक की फायरिंग में घायल हुए थे। बीते छह दिनों से इनका इलाज एम्स में चल रहा था। अब शहीद के परिवार का कहना है कि उन्हें आर्थिक मदद नहीं चाहिए बल्कि वे चाहते हैं कि भारत सरकार पाकिस्तान को करारा जवाब दे।
वहीं जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से युद्ध विराम का उल्लंघन भारत पर जवाबी कार्रवाई का दबाव डालता है। उमर ने कहा कि यह गोलीबारी या तो घुसपैठ को बढ़ावा देने या फिर पाकिस्तान की आंतरिक असफलता से ध्यान हटाने की कोशिश है।

Similar News