मीडिया ने मुझे दबाव में ला दिया : सायना

Update: 2013-08-16 00:00 GMT

नई दिल्ली |  विश्व की चौथी वरीयता प्राप्त महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने कहा कि मीडिया और लोगों के कारण वह दबाव में आ गई हैं और इसी कारण इंडियन बैडमिंटन लीग के मुकाबले में पीवी सिंधु के खिलाफ वह अपना स्वाभाविक खेल नहीं दिखा सकीं।
हैदराबाद हॉटशॉट्स टीम की आयकन खिलाड़ी सायना ने हालांकि अवध वॉरियर्स की आयकन खिलाड़ी सिंधु को 21-19, 21-8 से हरा दिया लेकिन पहले गेम में वह काफी दबाव में नजर आई थीं। दो मौकों पर तो वह पीछे चल रही थीं लेकिन बाद में अपने अनुभव का प्रयोग करते वह अंतत: जीत हासिल कर सकीं।
हाल ही में विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली सिंधु ने इस मैच में सायना को कड़ी टक्कर दी और भविष्य में एक स्टार खिलाड़ी के तौर पर उभरने के स्पष्ट संकेत दिए। सायना ने भी मैच के बाद सिंधु की तारीफ करते हुए कहा कि उनका भविष्य उज्जवल है।
सायना ने मैच के बाद  कहा, "सिंधु ने मैच की शुरुआत में मुझे कड़ी टक्कर दी, लेकिन दर्शकों द्वारा किए गए उत्साहवर्धन ने वास्तव में मुझे श्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद दी। मैं आशा करती हूं कि मैं टूर्नामेंट में आगे भी उनकी और अपने टीम की आशाओं के अनुरूप प्रदर्शन कर पाउंगी। सिंधु ने जैसा खेल दिखाया, मुझे पूरा विश्वास है कि उसका भविष्य बहुत उज्जकवल है।"
सायना ने कहा, "असल में हमारे मैच को लेकर लोगों और मीडिया ने अब तरह का माहौल बना दिया था। हम वैसे अकादमी में रोजाना ही एक दूसरे के खिलाफ खेलती हैं लेकिन इस मैच को लेकर कुछ ज्यादा ही चर्चा थी। इस कारण मैं थोड़ा दबाव में थी और इसी कारण शुरुआत में मेरा खेल अच्छा नहीं रहा।"

Similar News