नई दिल्ली | भारतीय जनता पार्टी ने कोयला ब्लॉक आवंटन फाइलें गुम होने के मामले पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से सदन में आकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने सदन की कार्यवाही फिर शुरू होने पर कोयला ब्लॉक आवंटन फाइल गुम होने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच उच्चतम न्यायालय की देखरेख में हो रही है। पहले कानून मंत्री को कोयला ब्लॉक आवंटन मामले की रिपोर्ट में फेरबदल करने की वजह से कानून मंत्री को इस्तीफा देना पड़ा था और अब फाइलें गायब होने का मामला सामने आया आया है।
उन्होंने अध्यक्ष मीरा कुमार से आग्रह किया कि वह सरकार को निर्देशदे कि फाइल गायब होने के मामले में प्रधानमंत्री सदन को आकर स्थिति स्पष्ट करें। उन्होंने कहा कि आवंटन से जुडी जो 147 फाइलें गायब हुई हैं। उनसे कांग्रेस का कोई न कोई बडा आदमी शामिल है।
विपक्ष की नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री को सदन को आश्वस्त करना चाहिए और यह बताना चाहिए कि गुम हुई फाइलें कैसे वापस आयेंगी। इसके बाद भाजपा के सदस्य अपने स्थानों पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे।
भारी शोरशराबे के बीच जनता दल यू के सदस्य दिनेश चंद यादव ने खगड़िया जिले में कल हुई रेल दुर्घटना का, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के गुरुदास दास गुप्ता ने देश की आर्थिक स्थिति तथा मूल्यवृद्धि, अन्नाद्रमुक के थम्बीदुरई और द्रमुक के टी के एस ईलनगोवन ने श्रीलंका में होने वाले राष्ट्रकुल सम्मेलन में प्रधानमंत्री के भाग नहीं लेने की मांग की। समाजवादी पार्टी के रेवती रमण सिंह ने डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट का मुद्दा उठाया और इस पर श्वेत पत्र लाने की मांग की।