लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा है कि यह विहिप का आयोजन है, लेकिन हम सरकार को चेतावनी जरूर देना चाहते हैं कि संतों के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए। इसके परिणाम गलत हो सकते हैं। ताजा खबर के मुताबिक वाजपेयी ने कहा है कि यह परिक्रमा आखिर हिंदुस्तान में नहीं होगी, तो क्या पाकिस्तान में होगी। इससे पहले सावन में डीजे बजाने से रोका गया और अब परिक्रमा पर रोक लगाई जा रही है। उन्होंने चेताया कि इसका खामियाजा राज्य सरकार को भुगतना पड़ सकता है। यह सब आजम खां के कहने पर हो रहा है, वरना सरकार तो साधु-संतों से बातचीत कर ही रही थी। पार्टी इसे विधान सभा और लोक सभा में विरोध करेगी।
शनिवार रात को लक्ष्मीकांत वाजपेयी को भी वाराणसी जाते समय रोक लिया गया था। काफी देर तक पुलिस और उनके बीच बातचीत होती रही। उन्होंने कहा कि वह अयोध्या नहीं वाराणसी जा रहे हैं तो, तब जाकर पुलिस ने उन्हें जाने दिया