चौरासी कोसी परिक्रमा जारी रहेगी: तोगड़िया

Update: 2013-08-27 00:00 GMT

एटा |  विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने  दावा किया कि संगठन की अयोध्या चौरासी कोसी परिक्रमा अपने तयशुदा कार्यक्रम के तहत जारी रहेगी। तोगड़िया ने अस्थायी जेल से रिहा होने के बाद कहा कि चौरासी कोसी परिक्रमा अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगी और इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि परिक्रमा गत 25 अगस्त को सरयू घाट पर पूजा-अर्चना के साथ शुरू हो चुकी है और सरकार से अपील है कि इसे शांतिपूर्ण तथा लोकतांत्रिक तरीके से जारी रखने की इजाजत दी जाए। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों के सांसदों से आग्रह किया गया है कि वे राम मंदिर निर्माण के लिये कानून बनाएं तथा आगामी लोकसभा चुनाव के अपने-अपने चुनाव घोषणापत्र में भी इसे शामिल करें। विहिप नेता ने आरोप लगाया किया कि उत्तर प्रदेश की सरकार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नहीं बल्कि उनके ताकतवर मंत्री आजम खां चला रहे हैं और उनकी वजह से ही विहिप को अयोध्या चौरासी कोसी परिक्रमा निकालने की इजाजत नहीं मिली।

Similar News