भटकल,अख्तर की हिरासत 17 सितंबर तक बढ़ी

Update: 2013-09-10 00:00 GMT

नई दिल्ली | दिल्ली की एक अदालत ने इंडियन मुजाहिदीन के सह संस्थापक यासिन भटकल और उसे करीबी सहयोगी असदुल्ला अख्तर की एनआईए की हिरासत की अवधि  17 सितंबर तक के लिये बढा दी। एजेंसी ने दावा किया कि वे भारत में विभिन्न विस्फोटों को अंजाम देने के साथ ही इस संबंध में गहरी साजिश में शामिल रहे हैं।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी की हिरासत की 12 दिन की अवधि समाप्त होने पर भटकल और अख्तर को कड़ी सुरक्षा के बीच आज जिला न्यायाधीश आई एस मेहता के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद इनकी एनआईए हिरासत की अवधि 17 सितंबर तक बढ़ा दी।


Similar News