भटकल, टुंडा की गिरफ्तारी हमारी कूटनीतिक कामयाबी : खुर्शीद

Update: 2013-09-02 00:00 GMT

लखनऊ | विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आतंकवादी अब्दुल करीम टुंडा और यासीन भटकल की गिरफ्तारी को सरकार की कूटनीतिक कामयाबी करार दिया है। बुलंदशहर में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे खुर्शीद ने कहा, "कोई वजह होगी। हमारी कूटनीति की कामयाबी होगी जो हम इन्हें (टुंडा, भटकल) लेकर आए।"
खुर्शीद ने इन आतंकियों की गिरफ्तारियों को केंद्र सरकार की कूटनीतिक कामयाबी बताया और बिना किसी का जिक्र किए कहा, "किसी ने हमारा सहयोग किया है। हमारी बात को समझकर इन आतंकियों को पकड़वाने में मदद की है। इन आतंकियों की गिरफ्तारी देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।"
गौरतलब है कि देश में हुए कई विस्फोटों के आरोपी आतंकी टुंडा और भटकल को बीते अगस्त महीने में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया गया है।

Similar News