जब विमान में चढ़ गया सांप

Update: 2013-09-23 00:00 GMT

मेलबर्न | ऑस्ट्रेलियाई कांटास जेट के दरवाजे पर एक छोटा सा सांप दिखाई देने के बाद विमान में सवार सैकड़ों यात्रियों को एक रात होटलों में बिताने के लिए बाध्य होना पड़ा। कल रात सिडनी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर खड़े इस विमान में सांप देखा गया। यह विमान तोक्यो जाने वाला था।
खबरों में कहा गया कि 20 सेंटीमीटर लंबे और एक बॉल प्वाइंट पेन जितने पतले सांप को विमान के दरवाजे के पास रेंगते देखा गया। कांटास के प्रवक्ता ने कहा कि चालक दल के सदस्यों ने इस सांप को उस समय देखा, जब लगभग 370 यात्री विमान में चढ़ने ही वाले थे।
यात्रियों ने पूरी रात पास के होटलों में बिताई। इस दौरान अधिकारियों ने सांप को पकड़ लिया। यह विमान सिंगापुर से आया था। पुनर्निर्धारित उड़ान सोमवार को सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर रवाना हुई। जनवरी में कांटास विमान में क्वींसलैंड से पापुआ न्यू गिनी जाने वाले विमान में तीन मीटर लंबा अजगर पाया गया था।

Similar News