राजग और संप्रग की तुलना न करें चिदंबरमः सिन्हा

Update: 2013-09-23 00:00 GMT

नई दिल्ली |  भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने वित्त मंत्री पी चिदंबरम के संप्रग के नौ साल के शासन की तुलना राजग सरकार के छह साल से करने को अनुचित तुलना बताया और कहा है कि आंकड़ों की बाजीगरी से देश नहीं चलता है। पार्टी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने कहा कि चिदंबरम को जवाब देना चाहिए कि आज वृद्धि दर 4.8 प्रतिशत क्यों है। लेकिन इसके बजाए वे (राजग) शासनकाल के आंकड़ों की बाजीगरी से साबित करने की कोशिश करते हैं कि उनका (संप्रग) औसत बेहतर है।  सिन्हा ने कहा कि चिदंबरम यह आंकड़ों की बाजीगरी इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि वह एक-एक वर्ष के आधार पर राजग के शासन से तुलना नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे संप्रग के नौ साल के शासन के औसत की तुलना राजग के पांच साल के शासन से कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजग जब शासन में आया उस समय विकास दर 4.8 प्रतिशत थी और जब वह सत्ता से हटी, तो उस समय यह दर 8.6 प्रतिशत थी।।


Similar News