दिल्ली गैंगरेप: अभियुक्तों की सजा पर सुनवाई कल से शुरू

Update: 2013-09-24 00:00 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली गैंगरेप मामले की सुनवाई को उच्च न्यायालय ने कल तक के लिए टाल दिया है। बचाव पक्ष ने एक सप्ताह का समय मांगा था जिसे अदालत ने देने से इनकार कर दिया है। न्यायमूर्ति रेवा खेत्रपा और प्रतिभा रानी की अध्यक्षता वाली बेंच ने अभियुक्तों की मौत की पुष्टि मामले में कल तिहाड़ जेल प्रशासन को सभी आरोपियों को अदालत में लाने का आदेश दिया था। 13 सितंबर को साकेत कोर्ट ने इन चारो आरोपियों को फांसी की सजा मुकर्रर की है। वहीं नाबालिग आरोपी को पहले ही 31 अगस्त को तीन साल की सजा सुनायी जा चुकी है। जबकि अन्य छठां आरोपी राम सिंह जेल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर चुका है।

Similar News