नई दिल्ली | पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आए शक्तिशाली भूकंप के झटके राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी महसूस किए गए। पाकिस्तान में चार दिन पहले भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे, जिस दौरान 300 से अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, भूकंप का केंद्र उत्तरी अक्षांश से 27.2 डिग्री व पूर्वी देशांतर से 65.9 डिग्री के कोण पर था। अभी किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।