दिल्ली गैंगरेप मामले की सुनवाई पूरी, 10 सितंबर को आएगा फैसला

Update: 2013-09-03 00:00 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के फास्ट ट्रैक में आज दिल्ली गैंगरेप मामले की सुनवाई पूरी कर ली गयी है। अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है, जिसके मुताबिक 10 सितंबर को अब इस मामले में फैसला आएगा। वहीं कुल छह आरोपियों में से एक नाबालिग आरोपी को दो दिन पहले ही तीन साल की सजा मुकर्रर की जा चुकी है। जबकि एक आरोपी की मौत हो चुकी है।16 दिसंबर को दिल्ली में चलती बस में हुए गैंगरेप मामले में दिल्ली की साकेत अदालत में आज सुनवाई पूरी कर ली गयी है। इस मामले में कुल छह आरोपियों को हिरासत में लिया गया था। जिसमें से एक आरोपी ने सुनवाई के दौरान ही जेल में आत्महत्या कर ली थी। वहीं एक नाबालिग आरोपी को कुछ दिन पहले ही तीन साल की सजा सुनायी गयी है।

Similar News