मुजफ्फरनगर हिंसा पर प्रधानमंत्री ने की अखिलेश से बात

Update: 2013-09-09 00:00 GMT

लखनऊ | प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने  मुजफ्फरनगर हिंसा के विषय पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बात की और उन्हें हर तरह की मदद का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने अखिलेश को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार को जितने भी सुरक्षा बलों की जरूरत है उसे तत्काल रवाना किया जाएगा।
उन्होंने मुख्यमंत्री से स्थिति पर नियंत्रण करने और हिंसाग्रस्त इलाके में शांति सुनिश्चित करने को कहा। करीब 12 मिनट तक चली वार्ता में मनमोहन सिंह ने कहा कि उनको उम्मीद है कि हिंसा प्रभावित इलाके में सामान्य स्थिति शीघ्र ही बहाल होगी और निर्दोष लोग परेशान नहीं होंगे।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री को आश्वस्त किया कि दोषियों को शीघ्र ही दंड दिया जाएगा और सोमवार को हिंसा की कोई घटना नहीं हुई।

Similar News