दिल्‍ली पुलिस के अफसर नहीं होंगे निलंबित: गृह मंत्रालय

Update: 2014-01-21 00:00 GMT
दिल्‍ली पुलिस के अफसर नहीं होंगे निलंबित: गृह मंत्रालय
  • whatsapp icon

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के धरने के चलते गृह मंत्रालय में  बैठक के बाद कहा गया है कि केजरीवाल की मांगों को माना नहीं जाएगा। बैठक में फैसला लिया गया है कि  दिल्‍ली पुलिस के अफसर निलंबित नहीं होंगे। वहीं, दिल्‍ली पुलिस ने भी गृह मंत्रालय को ताजा हालात पर रिपोर्ट पेश कर दी है जिसमें कहा गया है कि आम आदमी पार्टी लोगों को बढ़ावा दे रही है।
पुलिस ने अपने रिपोर्ट में कहा कि केजरीवाल और उनके समर्थक जिस तरह से लोगों को उकसा रहे हैं उससे तो कानून व्‍यवस्‍था बिगड़ने की आशंका है। बैठक में गृह मंत्रालय के सभी बड़े अधिकारी शामिल हुए।
गौरतलब हो कि दिल्‍ली पुलिस के अफसरों के निलंबन की मांग को लेकर अरविंद केजरीवाल कल से रेलवे भवन के सामने धरना में बैठे हैं। अब यह धरना उग्र रूप ले चुका है।

Similar News