भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे टाई,

Update: 2014-01-25 00:00 GMT

ऑकलैंड |  रवींद्र जडेजा की जानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने पांच मैचों की सीरीज के तीसरे और रोमांचक वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ टाई खेला। इससे पहले न्यूजीलैंड ने मार्टिन गुप्टिल के शतक से 314 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में काफी बेहतर खेल दिखाया और 43वें और 44वें ओवर के बीच तीन विकेट झटककर न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। गुप्टिल ने 129 गेंद में 111 रन की शतकीय पारी खेली। केन विलियम्सन ने 74 गेंद में 65 रन बनाये। न्यूजीलैंड की टीम हालांकि ईडन पार्क में निर्धारित 50 ओवर में 314 रन पर सिमट गयी। गुप्टिल ने 12 चौके और दो छक्के जड़ित पारी से विलियम्सन के साथ दूसरे विकेट के लिये 153 रन की भागीदारी निभायी। रॉस टेलर (17), नाथन मैक्कुलम (1) और ल्यूक रोंची (38) नौ गेंद के अंदर पवेलियन लौट गये जिससे न्यूजीलैंड की बड़ा स्कोर बनाने की उम्मीदों पर ब्रेक लग गया। भारतीय आक्रमण के लिये यह बिलकुल अलग अनुभव रहा, उन्होंने अंतिम 10 ओवरों में केवल 81 रन गंवाये। दूसरे पावरप्ले के अंदर केवल 33 रन बने जिसमें दो विकेट भी मिले। मेहमान टीम के लिये यह काफी सुधरा गेंदबाजी प्रदर्शन था जो पांच मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही है और विदेश में पिछले छह मैचों में पहला वनडे जीतने के लिये बेताब है। मोहम्मद शमी ने 84 रन, रविंद्र जडेजा ने 47 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किये। भुवनेश्वर कुमार (48 रन देकर), वरुण आरोन (52 रन देकर) और आर अश्विन (47 रन देकर) को एक-एक विकेट मिला। सुरेश रैना ने अपने चार ओवर में 26 रन दिये। इससे पहले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने सीरीज में लगातार तीसरा टॉस जीता और लगातार तीसरी बार क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। मेहमान टीम ने अंतिम एकादश में एक बदलाव किया और खराब फॉर्म में चल रहे ईशांत शर्मा की जगह आरोन को शामिल किया। रैना को खेलने के लिये फिट घोषित किया गया, कल अभ्यास के दौरान उनकी कोहनी में चोट लग गयी थी।

Similar News