दरवाजा खोलते ही कट्टा अड़ाया मारपीट की और लूट ले गए सोना

Update: 2014-01-29 00:00 GMT

सराफा व्यापारी के कारखाने पर हथियारबंद बदमाशों ने की लूट, एक पकड़ा

ग्वालियर |
माधौगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात चार हथियारबंद बदमाशों ने सराफा व्यापारी के कारखाने पर काम कर रहे कारीगरों की मारपीट करने के बाद सोना और मोबाइल लूटकर सनसनी फैला दी। एक बदमाश तो नशे की हालत में पुलिस को मिल गया है, जबकि अन्य फरार बदमाशों की सरगर्मीसे तलाश की जा रही है। पुलिस ने बदमाशों के विरुद्ध धारा 458 , 394, 397, 11-13 एमपीडीपी एक्ट के तहत मामला भी पंजीबद्ध कर लिया है।
दरअसल राजेश वर्मा सराफा बाजार में सोने-चांदी के आभूषणों का कारोबार करते हैं। सिंधी कॉलोनी में रहने वाले शिववीर सिंह भदौरिया का मकान राजेश वर्मा ने किराए पर ले रखा है। जिसका उपयोग कारखाने के रूप में करते हैं। दुकान पर काम करने वाले कारीगर यहां सोने-चांदी के आभूषण बनाते हैं। सोमवार रात कारीगर शेख अब्दुल, शेख रसूल, हबीबुल्ला, मो. जाकिर हुसैन, शेख अलाउद्दीन कारखाने पर काम कर रहे थे। देर रात अचानक घर का दरवाजा खटका। इन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि उन पर शातिर लुटेरों की नजर है। शेख अब्दुल ने दरवाजा खोल दिया। जैसे ही दरवाजा खोला तो सामने चार बदमाश खड़े थे, जिनके हाथ में हथियार थे। हथियार अड़ाकर सभी अंदर आ गए। इन लोगों ने विरोध किया तो पहले तो मारपीटकी। इसके बाद कारखाने में रखा सोना लिया और दो मोबाइल ले लिए। हथियार दिखाकर यह सभी भाग गए।
लूटहोने के बाद तो कारीगरों ने तुरन्त अपने मालिक को फोन पर सूचना दी।माधौगंज थाना पुलिस को भी सूचना दे दी गई। सूचना मिलते ही माधौगंज थाने से पुलिस बल वहां पहुंचा। घटना स्थल की जांच-पड़ताल करने के बाद नाकाबंदी की गई। मंगलवार तड़के सिंधी कॉलोनी में एक युवक के शराब के नशे में पड़े होने की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची।पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह सराफा व्यापारी के कारखाने पर लूट करने वाले बदमाशों में से एक था। उसने अपना नाम आशू पठान और अपने साथियों का नाम अरविंद, टाइगर बताए।एक का नाम वह नहीं बता सका। अब पुलिस उन फरार साथियों की भी तलाश में जुटगई है।

Similar News