रो-रोकर परिजन हुए बेहाल
शिवपुरी | शहर कोतवाली के अंतर्गत आने वाली विजयपुरम कॉलोनी में आज अलसुबह एक मासूम खेलते-खेलते घर के अंदर पीने के पानी के टैंक में गिर गया जिससे उसकी थोड़ी ही देर में तड़प-तड़पकर मौत हो गई।
जानकारी के अुनसार आयुष पुत्र चिराग खेंमचा उम्र 2 वर्ष निवासी विजयपुरम रोजाना की तरह अपने ही घर में बने फर्श पर खेल रहा था तभी अचानक मकान के अंदर बने पीने के पानी टैंक ढक्कन खुला होने के कारण उसमें जा गिरा।
इसकी सूचना परिजनों को लगी तब तक बच्चे ने प्राण त्याग दिए जबकि उसकी मां घर के भीतर काम कर रही थी। सूचना मिलते ही आयुष को परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह खबर सुनते ही पूरे मोहल्ले में मातम छा गया।