फिर से देश जीतने के लिए इराक को आईएस से लड़ना होगा: केरी

Update: 2014-10-13 00:00 GMT

काहिरा | अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा है कि अमेरिकी नेतृत्व में हवाई हमलों के बावजूद इस्लामिक स्टेट ग्रुप के खिलाफ लड़ने की पूरी जिम्मेदारी इराक की है। अरबी में जिहादी आईएस के संक्षिप्त नाम का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि हर वक्त हमारा मानना है कि रणनीति बनेगी, क्षमता विकसित होगी, दाएश और अलग-थलग पड़ता जाएगा। केरी ने कहा कि लेकिन कुल मिलाकर यह इराकियों पर है जिन्हें इराक वापस पाना होगा। अनबर में इराकी हैं जिन्हें अनबर के लिए लड़ना होगा। अमेरिकी नेतृत्व में हवाई हमले के बावजूद केरी ने सीरिया के सीमाई शहर कोबाने में आईएस की बढ़त को ‘त्रासद’ बताया।
संयुक्त राष्ट्र अधिकारियों ने चरमपंथियों द्वारा कब्जे की स्थिति में कोबाने में नरसंहार की आशंका के प्रति चेताया है। इस शहर में पिछले तीन सप्ताह से वे हमला कर रहे हैं। अमेरिका ने कोबाने के प्रति अपनी चिंताओं को बार बार जाहिर किया है लेकिन कहा है कि इसकी हिफाजत करना वाशिंगटन की शीर्ष प्राथमिकता नहीं है।

Similar News