श्रीनग। उत्तरी कश्मीर के बारमूला जिले में आज सेना के एक काफिले को निशाना बना कर संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा किए गए एक आईईडी विस्फोट में दो सैनिक घायल हो गए।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि बारमूला के रफियाबाद इलाके में उग्रवादियों ने आज सुबह लगभग 11 बज कर 45 मिनट पर आईईडी का विस्फोट उस समय किया जब सेना का एक काफिला इलाके से गुजर रहा था। इस विस्फोट में सेना के दो जवान घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायल सैनिकों को सेना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इस हमले की अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।