सिडनी। आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने कहा है कि तेज गेंदबाज मिशेल जानसन की मौजूदा फार्म को देखते हुए आस्ट्रेलियाई टीम विश्वकप का खिताब जीत सकती है।
मैकग्रा ने कहा, ‘‘हम पिछले कुछ समय से काफी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और घरेलू हालात में हमारी सरजमीं पर हमें हराना मुश्किल होगा।’'
जानसन ने आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में सर्वाधिक 61 रन बनाकर पाकिस्तान की जीत को काफी देर तक टाला था। उन्होंने इसके अलावा तीन विकेट भी चटकाए। पाकिस्तान ने यह मैच 221 रनों से जीता था।