नई दिल्ली। दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर आज होने वाली सुनवाई ग्यारह नवंबर तक टल गई है। इस बीच उच्चत्तम न्यायालय ने दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग की सरकार बनाने को लेकर की जाने वाली कोशिशों की तारीफ की। उच्चत्तम न्यायालय का कहना है कि उप-राज्यपाल की कोशिश तारीफ के काबिल हैं क्योंकि वह सरकार बनाने के लिए पार्टियों से बातचीत कर रहे हैं। साथ ही, न्यायालय ने कहा है कि इससे पहले भी अल्पमत की सरकार बन चुकी है। राज्यपाल के द्वारा सभी पार्टियों से बात करने के कदम को न्यायालय ने सकारात्मक बताया है। सर्वोच्च न्यायालय ने राज्यपाल को विकल्प तलाशने के लिए और वक्त दिया है। अब राज्यपाल को संभावना तलाशनी है यदि ऐसा नहीं होता है तो दोबारा चुनाव कराए जा सकते हैं। गौरतलब है कि बुधवार को राज्यपाल ने इस मामले में सभी पार्टियों से बात करने की बात कही थी जिसकी न्यायालय ने तारीफ भी की है। दिल्ली में सरकार बनाने के राष्ट्रपति की सहमती के बाद भी अभी तक कोई फैसला नहीं लिया जा सका है।