फड़नवीस कल लेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ

Update: 2014-10-30 00:00 GMT

मुंबई | महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व में बनने जा रही नई सरकार के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए राकांपा सुप्रीमो शरद पवार के नेतृत्व वाले मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने कोई किराया नहीं लेने का फैसला किया है। भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फड़नवीस शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। एमसीए के संयुक्त सचिव नितिन दलाल ने कहा कि यह सरकारी कार्यक्रम है, इसलिए स्टेडियम के इस्तेमाल का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। राज्य के मुख्य सचिव स्वाधीन क्षत्रिय ने नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए एमसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीएस नाईक से कुछ दिन पहले संपर्क किया था। राकांपा अध्यक्ष पवार एमसीए के अध्यक्ष हैं और उनकी पार्टी ने भाजपा को सरकार बनाने के लिए समर्थन का प्रस्ताव दिया था। इससे पहले मैदान की देखरेख का जिम्मा देखने वाले एमसीए के ही एक सदस्य नदीम मेनन ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए वानखेड़े स्टेडियम के चयन पर सवाल खड़े किए थे। मेनन ने कहा था कि महानगर में जब कई बड़े मैदान मौजूद हैं तो राजनीतिक रैली के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का इस्तेमाल क्यों किया जाए? आखिर ऐसे मैदान को बिगाड़ने की क्यों तैयारी हो रही है, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने में कई मजदूरों की वर्षों की मेहनत लगी हुई है? यह पहला मौका है जब वानखेड़े स्टेडियम में सरकारी कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। आमतौर पर नई सरकार के शपथ समारोह का आयोजन राजभवन में होता रहा है। 1995 में जब शिवसेना-भाजपा गठबंधन की सरकार बनी थी, तब शिवसेना के मनोहर जोशी ने शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ थी।

Similar News