तीन हजार स्कूलों से हटेगा अतिक्रमण

Update: 2014-10-31 00:00 GMT

भोपाल। प्रदेश के करीब तीन हजार स्कूलों से अतिक्रमण हटाया जाएगा। यह कार्य निकाय चुनाव के बाद शुरू होगा। राज्य मंत्री स्कूल शिक्षा दीपक जोशी ने इसके निर्देश भी दे दिए हैं। प्रदेश के करीब सवा लाख सरकारी स्कूलों में से तीन हजार में लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। सबसे ज्यादा अतिक्रमण खेल मैदान में है। एक कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूलों में अतिक्रमण का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि प्रशासन की मदद न मिल पाने के कारण अतिक्रमण नहीं हट पा रहा है। इस पर राज्य मंत्री स्कूल शिक्षा दीपक जोशी ने कहा कि अतिक्रमण की चपेट में प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों की सूची तैयार की जाए। चुनाव बाद कलेक्टरों से बात कर इस कार्य को प्रमुखता से किया जाएगा। राजधानी में हायर सेकेंडरी स्कूल हमीदिया, हिनोतिया, रसीदिया, मॉडल स्कूल टीटी नगर आदि स्कूलों में अतिक्रमण पसरा है। 

Similar News