ग्वालियर। मुरार जिला अस्पताल की नि:शुल्क दवा वितरण योजना की सूची में कहने के लिए तो 135 दवाएं हैं लेकिन वास्तव में अस्पताल में सामान्य बुखार तक की दवा उपलब्ध नहीं हंै। इस कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार मुरार जिला अस्पताल में दवा नहीं मिलने से आए दिन मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके पीछे कारण जिला अस्पताल नि:शुल्क दवा वितरण केन्द्र को कम मात्रा में दवाएं मिलना है जो आने के बाद अधिक से अधिक 7 दिन में खत्म हो जाती हैं। जबकि वितरण केन्द्र द्वारा अधिक दवाओं की मांग की जाने की बात सामने आई है लेकिन मुख्य दवा स्टोर द्वारा कम मात्रा में दवा दी जाती हैं जो मरीजों के साथ-साथ कर्मचारियों के लिए भी परेशानी का सबब बन रहा है।
दवाएं न मिलने जैसी स्थिति तब है जब पिछले दिनों लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव प्रवीर कृष्ण जिला अस्पताल सहित विभिन्न शासकीय चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण कर चुके हैं। वहीं अनियमितताओं के चलते सिविल सर्जन डॉ.विनोद कुमार गुप्ता सहित कुछ अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को नोटिस भी थमाए गए हैं।
ये दवाएं नहीं हैं उपलब्ध
दवा बीमारी
पेरासीटामोल बुखार
नेजन ड्रोप नाक में संक्रमण
थायरोड थायराइड
कफ सीरफ खांसी
बच्चों के मल्टी बिटामिन ड्रॉप्स
बच्चों की आयरन की गोली
''दवाओं के न होने की जानकारी मुझे है, आर्डर बुक किए जा चुके हैं। साथ ही उन्हें रिमाण्इडर देकर दवाएं जल्द उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। आशा है जल्द ही दवाएं उपलब्ध हो जाएंगी।''
डॉ.विनोद कुमार गुप्ता
सिविल सर्जन, मुरार जिला अस्पताल