पश्चिमी देशों के विरोध के बाद जी-20 सम्मेलन से अलग हुए पुतिन

Update: 2014-11-16 00:00 GMT

ब्रिसबेन। जी-20 देशों की शिखर वार्ता में शामिल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सम्मेलन को बीच में छोड़कर रुस लौट गए है। यूक्रेन मामले पर पश्चिमी देशों द्वारा विरोध किए जाने के बाद पुतिन रुस वापस चले गए। पश्चिमी देशों के विरोध के बाद पुतिन ने यह फैसला किया था कि वह आज की शिखर वार्ता के सत्रों के बाद होने वाले भोज और संवाददाता सम्मेलन में शामिल नही होंगे। अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन समेत जी-20 के कई देशों ने यूक्रेन के मामले में रुस के दखल देने की बात पर पुतिन से विरोध जताया है। सूत्रों के मुताबिक शनिवार को जब पुतिन कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर से हाथ मिलाने पहुंचे तो हार्पर ने पुतिन से कहा कि मैं आपसे हाथ मिलाउंगा लेकिन आपको यूक्रेन से बाहर रहना चाहिए। इसके अलावा जी- 20 सम्मेलन के दौरान ऑस्ट्रेलिया में बसे यूक्रेनी नागरिकों ने पुतिन के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारे लगाए।

Similar News