मणिपुर में आतंकियों के हमले में असम रायफल के 12 जवान घायल

Update: 2014-11-19 00:00 GMT

इंफाल । मणिपुर के पहाड़ी जिला तामेंगलांग के कामबीरोन स्थित नुंग्बा इलाके में प्रतिबंधित आतंकियों के द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में असम रायफल के 12 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसकी पुष्टि आज बुधवार को मणिपुर पुलिस ने की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीते कल दोपहर बाद असम रायफल की एक टुकड़ी नुंग्बा व कामबीरोन के बीच सड़क पर पेट्रीलिंग कर रही थी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकियों ने असम रायफल के जवानों पर पहले बम से हमला किया, उसके बाद जोरदार गोलीबारी शुरू कर दी। सभी घायल जवानों को सेना के हेलीकाप्टर से राजधानी इंफाल ले जा गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
ज्ञात हो कि इसी कड़ी में राजधानी इंफाल के पास बेहद सुरक्षा वाले सेना के माउंटेन ब्रिगेड के इलाके आतंकियों ने बीते कल दोपहर बाद आईईडी विस्फोट किया था, हालांकि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। पूरे इलाके में सुरक्षा बलों ने जोरदार तलाशी अभियान तेज कर दिय है।


Similar News