पाकिस्तान : हवाई हमले में 13 आतंकी ढेर

Update: 2014-11-02 00:00 GMT

इस्लामाबाद | पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर हुए हवाई हमलों में 13 संदिग्ध आतंकियों की मौत हो गई है जबकि जवाबी हमलों में दो सैनिकों की मौत हो गई है।
इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि हेलिकॉप्टरों और सैन्य विमानों ने नला मलिकडीन खेल, अक्कखेल और सिपाह क्षेत्र में प्रतिबंधित लश्कर-ए-इस्लाम समूह के ठिकानों पर निशाना बनाया। हवाई कार्रवाई में पांच आतंकवादी ठिकाने तहस-नहस हो गए जिसमें 13 आतंकवादी मारे गए। इसके अलावा आठ आतंकवादी घायल हो गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, बारा और तिराह के अलग-अलग घटनाओं में दो सैनिकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और पांच सैनिक घायल हो गए।


Similar News