दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम ने भारत को चार विकेट से हराया, श्रृंखला 2-1 से जीती

Update: 2014-11-29 00:00 GMT

बेंगलुरू । दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम ने भारत को आज चार विकेट से हराकर तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 2-1 से जीत ली। भारत को 180 रन में समेटने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने नादिना मूडले के शानदार अर्धशतक और मिगनान दू प्रीज के 46 रन की बदौलत 48 ओवर में 184 रन बनाकर मैच जीत लिया।
मूडले और दू प्रीज के बीच तीसरे विकेट के लिये 108 रन की साझेदारी रही। मूडले ने 90 गेंदों में सात चौकों की मदद से 54 रन बनाये जबकि प्रीज ने छह छक्कों की मदद से 59 गेंदों में 46 रन बनाये। भारत की ओर से झूलन गोस्वामी और दीप्ती ने दो दो विकेट लिये जबकि एकता बिष्ट ने एक विकेट अपने नाम किया।
इससे पहले भारत की ओर से केवल चौथे विकेट की साझेदारी ही उल्लेखनीय रही जिसमें शिखा पांडे और मिथाली राज ने 67 रन जोडे। इसके अलावा हरमनप्रीत कौर ही एकमात्र बल्लेबाज थी जो टिक पायीं। उसने पांच चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन में 42 रन बनाये।

Similar News